Nag Panchami 2025: नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। यह दिन नाग देवताओं को समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा की जाती है ताकि वे भक्तों को किसी भी प्रकार के भय या नुकसान से बचाएं। जब इस विशेष दिन पर आपको सांप दिखाई देता है, तो इसे सामान्य घटना नहीं माना जाता, बल्कि इसे प्रकृति और दैवीय शक्तियों का एक संकेत समझा जाता है। आमतौर पर सांपों को देखकर डर लगना स्वाभाविक है, लेकिन ज्योतिष में नाग पंचमी के दिन सांप का दिखना बेहद शुभ होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइए जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन सांप दिखने से क्या होता है। <br /> <br /> <br /> <br />#NagPanchami2025 #SapneMeSaap #DreamMeaning #NagDevta #NagPanchamiDream #NagDevtaKaAshirwad #ShubhSapna #SnakeInDream #NagNaginDreamMeaning #SpiritualDreams #HinduBeliefs #NagPuja<br /><br />~PR.115~HT.408~